मातृभाषा की कक्षा हुई शुरू

admin
m 3

मातृभाषा की कक्षा हुई शुरू

डा. हरीश चन्द्र अन्डोला

अपनी मातृभाषा, दुदबोलि कुमाउनी, गढ़वाली के संरक्षण व संवर्द्धन के उद्देश्य से आज 18 अप्रैल से कुमाउनी , गढ़वाली कक्षा का शुभारंभ सी.आर.सी. केन्द्र- बासोट(भिकियासैंण),अल्मोड़ा(उत्तराखंड) में किया गया। आज से शुरु हुयी इस कक्षा में विभिन्न विद्यालयों के 25 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मंचस्थ अतिथि रामदत्त उप्रेती का स्वागत जानवी डंगवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। इसके उपरांत मंचस्थ अतिथि द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत बच्चों द्वारा कुमाउनी वंदना “देणी है जाये, माँ सरस्वती व कुमाउनी स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें : बालकृष्ण भट्ट बने किशोर न्याय बोर्ड टिहरी गढ़वाल के सदस्य

इसके उपरांत संयोजक मातृभाषा कक्षा कृपाल सिंह शीला द्वारा इस मातृभाषा कक्षा की उपयोगिता ,उद्देश्य के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के साथ इन कक्षाओं को संचालित किये जाने की तिथियों के संबंध में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके उपरांत परिचय सत्र में सभी बच्चों व मंचस्थ अतिथि द्वारा अपना परिचय कुमाउनी भाषा में रखा गया। कुछ बच्चों से इन कक्षाओं के संचालन के संबंध में उनके विचार कुमाउनी में लिये गये। इसके उपरांत कुछ बच्चों द्वारा कुमाउनी में लोकगीत भी प्रस्तुत किये गये। सभी बच्चे सक्रिय रहें व सभी को अपनी अभिव्यक्ति का अवसर मिले, इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी से एक लोकगीत लिखकर लाने व उसे दूसरे दिन की कक्षा में लय के साथ सुनाने का गृहकार्य दिया गया।

यह भी पढ़ें : घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी होगी कड़ी कार्यवाही

इन कक्षाओं के संचालन में उत्तराखंड लोक- भाषा साहित्य मंच- दिल्ली के संरक्षक विनोद बछेती , संयोजक  दिनेश ध्यानी, गिरीश चन्द्र बिष्ट ‘हँसमुख’,डॉ. हयात रावत (पूर्व संपादक ‘पहरु’), मोहन चन्द्र जोशी (गरुड़,बागेश्वर), दयाल नेगी,पूरन चन्द्र काण्डपाल, रमेश हितैषी, रेखा चौहान,देवन्ती देवी, तुलसी भट्ट,जगमोहन सिंह रावत,आनंद अधिकारी,रमेश हितैषी, आनंद सिंह कड़ाकोटी,हरीश बिष्ट ,आनंद सिंह बिष्ट,डॉ. हरीश अण्डो़ला,रामदत्त उप्रेती,  हेमन्त कुमार,त्रिभुवन जलाल, ठाकुरपाल सिंह ,गिरीश चन्द्र मठपाल, प्रभा बिष्ट आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। मातृभाषा कक्षा संयोजक कृपाल सिंह शीला द्वारा सभी बच्चों व सभी सहयोगियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें : पीड़ित या शिकायतकर्ता की समस्या को अच्छे से सुनकर अधिकारी करें न्यायोचित कार्रवाई : कुसुम कण्डवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 1803 मरीजों ने उठाया लाभ

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 1803 मरीजों ने उठाया लाभ निःशुल्क कैंसर जागरूकता एवम् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कोटद्वावासियों ने बढ़-चढ़कर की भागीदारी श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, देवी रोड  में आयोजित हुआ विशाल शिविर  […]
i 1 3

यह भी पढ़े