दर्दनाक हादसा : मोरी तहसील के ढाटमीर क्षेत्र में पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आए भेड़पालक जयवीर सिंह की मौत
नीरज उत्तराखंडी/मोरी
तहसील मोरी अंतर्गत ग्राम ढाटमीर के चराई तोक आंधी तूफान आने के कारण एक पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आए भेड़ पालक जयवीर सिंह पुत्र तालीराम उम्र 42 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई।
घटना से क्षेत्र में मातम छा गया है। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
ढाटमीर गांव के भेड़पालक जयवीर सिंह की दर्दनाक मौत, देवदार का पेड़ बना काल क्षेत्र में शोक की लहर
सरकार से मुआवजे की मांग।
उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड अंतर्गत ढाटमीर गांव में सोमवार सुबह जंगल में भेड़-बकरियां चरा रहे जयवीर सिंह (42 वर्ष), पुत्र तालीराम, की एक विशाल देवदार के पेड़ के गिरने से उसकी चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में संस्कृत भाषा में भी लिखी जाएंगी नाम पट्टिकाएं
जयवीर सिंह अपने परिवार के अकेले कमाने वाले थे। उनकी वृद्ध मां, पत्नी और बच्चो अब असहाय हो गए हैं। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, पत्नी सदमे में बेसुध हो गई है, और बच्चो अब यह भी नहीं समझ पा रहे कि उनके पिता अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। यह न केवल एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि एक सामाजिक पीड़ा भी है।
गांव के लोगों और सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि जयवीर सिंह के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और स्थायी मुआवजा प्रदान किया जाए। साथ ही जंगलों में पशुपालकों की सुरक्षा के लिए भी ठोस नीति बनाने की जरूरत पर जोर दिया गया है।
ढाटमीर गांव के प्रधान और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है।
क्षेत्र विधायक दुर्गेश्वर लाल ने घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।