देहरादून। आज प्रदेश में 1192 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 11714 पहुंच गई है। इसके अलावा आज 13 और मरीजों की मौत हुई है।
आज शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 10887 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है व 1192 लोग पॉजिटिव पाए गए।
आज सबसे ज्यादा देहरादून जिले से 430 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। हरिद्वार जिले से 149 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।नैनीताल जिले से 203 संक्रमित पाए गए हैं। उधमसिंहनगर जिले से 117 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उत्तरकाशी जनपद से 39, टिहरी गढ़वाल से 19, रुद्रप्रयाग से 15, पौड़ी गढ़वाल से 52, पिथौरागढ़ से 49, चंपावत से 9, चमोली से 67, बागेश्वर से 13 और अल्मोड़ा से 30 और लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इस प्रकार उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37139 पर पहुंच गया है, जिनमें से 24810 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में 460 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 155 मरीज राज्य से बाहर माइग्रेट कर चुके हैं।