नाबालिग कार्यकर्ता की पिटाई एवं उसकी पैंट उतारकर अप्राकृतिक यौनाचार करने की धमकी देने के आरोप में महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा श्याम पंत, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सांसद अजय भट्ट के निजी सचिव ओम प्रकाश तिवारी तथा युवा मोर्चा कार्यकर्ता सौरभ कपूर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। न्यायालय पोक्सो ने डालनवाला थानाध्यक्ष को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि मई में भाजपा अध्यक्ष के निजी सचिव और महानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के नाबालिग भाजपायुमो के टिहरी जिला उपाध्यक्ष विवेक नौटियाल को मार-पीटकर अप्राकृतिक यौनाचार करने की धमकी दी थी। विवेक ने आरोप लगाया था कि ११ मई २०१९ को उसकी इन दोनों ने जमकर पिटाई की थी जिससे उसको गंभीर चोटें आ गई थी। विवेक नौटियाल १७ साल का था। जिसके बाद विवेक नौटियाल ने विपक्षियों के खिलाफ शिकायत की थी।
इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी की जमकर किरकिरी हुई थी। भाजपा नेताओं के इस कृत्य सुनवाई के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट/अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) देहरादून ने मामले से संबंधित समस्त तथ्यों एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा थाने की आख्यानुसार पाया कि उपरोक्त रिपोर्ट दर्ज करवाया जाना न्यायोचित है। न्यायालय ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है किउपरोक्त वाद में मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर अपनी आख्या न्यायालय में प्रेषित करें।
जाहिर है कि इस आदेश के बाद भी भाजपा की जमकर किरकिरी हुई है।