देहरादून/मुख्यधारा
कोविड कफ्र्यू के परिणामस्वरूप आज कोरोना आंकड़े प्रदेश में दस हजार से घटकर पांच सौ प्रतिदिन पर पहुंच गए हैं। इन आंकड़ों को यहां तक पहुंचाने के लिए सामूहिक प्रयास काम आए, किंतु जिस तरह से बाजार खुलने में मिली छूट के दौरान भारी बेतरतीब भीड़ नजर आ रही है, ऐसे में कोरोना के फिर से विकराल नहीं होने की भूल करना प्रदेश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
आज प्रदेश में 388 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि आज 3242 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज 15 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इस प्रकार अब सक्रिय मरीजों की संख्या 6641 हो गई है, जबकि मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 94.27 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
आंकड़े
- देहरादून 94
- हरिद्वार 56
- नैनीताल 60
- ऊधमसिंहनगर 30
- अल्मोड़ा 24
- बागेश्वर 15
- चमोली 28
- चंपावत 14
- पौड़ी गढ़वाल 14
- पिथौरागढ़ 14
- रुद्रप्रयाग 22
- टिहरी गढ़वाल 7
- उत्तरकाशी 10
- अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 335866
- अब तक प्रदेश में स्वस्थ हुए 316621
यह भी पढें : दु:खर खबर : पौड़ी की महिला को गुलदार ने बनाया निवाला। घटना के बाद सहमे ग्रामीण
यह भी पढें :ऊधमसिंहनगर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष इस मामले में हुए गिरफ्तार, जेल भेजा