हल्द्वानी/मुख्यधारा
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने अपने आवास पर 3 दिनों के लिए अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध कर प्रदेश सरकार के द्वारा लिए निर्णयों के खिलाफ विरोध जताया है।
सुशील उनियाल ने बताया कि उन्होंने 10 बजे से शाम 5 बजे तक चारधाम देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग किया जाने व पूर्व की स्थिति को बहाल किया जाने की मांग को लेकर डबल इंजन की सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कियाा है।
उनियाल ने कहा कि सरकार अब भगवान पर भी बाहर के उद्योगपतियों का उत्तराखंड के मंदिरों में कब्जा कराने की साजिश रच रही है।
तीर्थ पुरोहित एवं हक हकूक धारी मूल निवासियों का उत्तराखंड के चारों तीर्थ एवं धामों से उत्तराखंड राज्य के भीतर की परिसंपत्तियों को उत्तराखंड सरकार के न ले पाने और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों को उत्तराखंड में मिलाकर पहाड़ी राज्य की अवधारणा को आघात पहुंचाने की साजिश की जा रही है। उनियाल ने कहा कि कंडी मार्ग के 20 साल बाद भी न बन सकने और हर बार चुनाव से पहले स्वीकृति का ढिंढोरा पीटना आम जनता के साथ मात्र एक छलावा है।
यह भी पढें : Corona Update : आज 263 नए मरीज व 733 मरीज हुए स्वस्थ
यह भी पढें : हरीश रावत बोले : इंदिरा हृदयेश जी आप लोगों को हमेशा बहुत याद आएंगी
यह भी पढें : Big braking : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का आकस्मिक निधन। शोक की लहर
यह भी पढें : इंदिरा हृदयेश के निधन से प्रदेश को हुई अपूरणीय क्षति : कुंजवाल