Header banner

10 जुलाई को पौड़ी, श्रीनगर, लैंसडौन व कोटद्वार में होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

admin
puri garwal 19 jun
10 जुलाई को पौड़ी, श्रीनगर, लैंसडौन व कोटद्वार में होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
पौड़ी/मुख्यधारा
 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पौड़ी में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद के समस्त न्यायालयों मेें (मुख्यालय पौड़ी, श्रीनगर, लैंसडौन तथा कोटद्वार) में आगामी 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित वाद निपटाए जाने हेतु फौजदारी शमनीय वाद (ऐसे फौजदारी वाद जिनमें कानून समझौता संभव हो), 138 एनआई एक्ट (चैक बांउस ) के वाद, वैवाहिक वाद, श्रम विवादों से संबंधित सभी मामले, मोटर दुर्घंटना प्रतिकर वाद, धन वसूली वाद, अन्य दीवानी वाद (किराया, व्यादेश, विनिर्दिष्ट अनुपालन वाद, सुखाधिकार वाद), राजस्व वाद जो जिला न्यायालयों में लंबित हों, भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, बिजली पानी बिल संबंधित विवाद (अशमनीय को छोड़ कर) साथ ही न्यायालयों में अब तक न पहुंचे निम्नलिखित प्रकृति के प्रकरणों, विवादों को भी उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के माध्यम से निस्तारित किए जाएंगे।
जिसमें चैक बाउंस के प्रकरण, बैंक वसूली संबंधित प्रकरण, श्रम संबंधी विवाद, बिजली पानी बिल संबंधी विवाद (अशमनीय को छोड़कर), भरण पोषण वाद, अन्य (शमनीय फौजदारी, वैवाहिक व दीवानी विवाद) निपटाए जाएंगे।
 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि प्रकाश ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिनका उपरोक्त प्रकार का मामला लंबित है या न्यायालय में पहुंचने वाला है, उसे जनपद न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के कार्यालय में या संबंधित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करा सकते हैं।
साथ ही उन्होंने सभी को कोविड 19  के तहत जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से अनुपालन करने को कहा।
Next Post

कार्य में लापरवाही पर महाराज ने लोनिवि अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री की चेतावनी, कार्य प्रणाली में सुधारात्मक रवैया न अपनाया तो होगी कार्यवाही भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भी किया वर्चुवल प्रतिभाग* रुद्रपुर/मुख्यधारा  प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व, संस्कृति एवं जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज […]
IMG 20210619 WA0060

यह भी पढ़े