देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में आगामी 6 जुलाइ तक के लिए काफी रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। इस बार बाजार सप्ताह में छह दिन खुलेंगे।
इसके अलावा पर्यटन स्थल मसूरी व नैनीताल को राहत देते हुए उन्हें रविवार को भी खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इन जगहों पर मंगलवार के दिन बंद रहेगा।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि इस बार काफी रियायत दी जा रही है। जिम भी पचास फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी स्कूल के कोचिंग क्लास बंद रहेंगी।