Header banner

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज दून में

admin
arvind kejriwal cm delhi aap

देहरादून/मुख्यधारा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड आयेंगे। आप ने गत दिवस बिजली मुद्दे पर सीएम आवास घेराव कर बड़ा प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने पहले ट्वीट कर कहा, “उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है। फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों? दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से ख़रीदता है, फिर भी दिल्ली में बिजली फ़्री। क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं ।”

एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देहरादून आने पर कार्यकर्ताओं में जोश और इंतजार है, वहीं कार्यकर्ता लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे थे, वो इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।
सीएम आज सुबह  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुचेंगे, जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद वो सीधे, दून पहुंचेंगे। जहां 12.30 बजे वे होटल साॅलिटियर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। उसके बाद उनका  कार्यकर्ताओं से मुलाकात का प्रोग्राम है। शाम 4 बजे बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Next Post

प्रदेशभर में लगेंगे 600 स्वास्थ्य शिविर : धन सिंह

क्षेत्रीय विधायकों की अध्यक्षता में संचालित होंगे स्वास्थ्य शिविर विभागीय मंत्री स्वयं करेंगे 100 अस्पतालों का औचक निरीक्षण डाक्टर, दवाई और सफाई पर रहेगा सरकार का फोकस जिला स्वास्थ्य समितियों की नियमित बैठक करने के निर्देश देहरादून/मुख्यधारा स्वास्थ्य विभाग प्रदेशभर […]
IMG 20210711 WA0006

यह भी पढ़े