Header banner

दुःखद : आर्थिक बदहाली व स्वास्थ्य अव्यवस्था की भेंट चढ़ी एक और प्रसूता

admin
IMG 20210728 WA0046
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला,मुख्यधारा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डाक्टर न होने व स्वास्थ्य अव्यस्थाओं ने एक और प्रसूता समेत जुड़वा नवजात शिशुओं को जान गंवानी पडी। प्रसव के दौरान अधिक रक्तस्राव के चलते हायर सैंटर रैफर करने व रास्ते में प्रसूता की मौत का बीते तीन दिन में यह दूसरा मामला है।
मंगलवार को भी बसंतनगर की 32 वर्षीय प्रसूता नीतू देवी की नवजात शिशुओं सहित मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है।
सोमवार देर रात को पुरोला के बसन्त नगर की 32 वर्षीय नीतू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्रसूता ने दो जुड़वा मृत नवजात शिशुओं को जन्म दिया।
प्रसूता की असहनीय पीड़ा, हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने रात को ही महिला को हायर सैंटर रैफर कर दिया। वहीं कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते व्यवस्था जुटाने को परिजन प्रसूता को घर बसंतनगर ले गये, जहां घर के रास्ते में प्रसूता ने दम तोड़ दिया।
प्रसूता के पति ओमप्रकाश ने बताया कि महिला का दून अस्पताल में उपचार चल रहा था। 25 जुलाई को प्रसूता को देहरादून अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था, किंतु आर्थिक स्थिति के कारण परिजन महिला को घर ले आये।
वहीं घर पँहुचते ही रात को महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार को लगभग 6 बजे सांय बरफियालाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत दो जुड़वा बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला व परिजनों को प्रसूता को तत्काल हायर सेंटर जाने की सलाह दी।
परिजन देहरादून जाने की व्यवस्था जुटाते, तब तक प्रसूता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने कहा कि महिला का काफी दिनों पहले से ही दून चिकित्सालय में उपचार चल रहा था, जहां से दो दिन पूर्व प्रसूता को एम्स के लिए रेफर किया गया, लेकिन परिजन घर लेकर आ गये। उसे सोमवार देर सांय प्रसव पीड़ा पर अस्पताल में लाया गया, जहां दो जुड़वा अल्पविकसित शिशुओं को किसी तरह बाहर निकाला गया, वहीं महिला को तत्काल हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गयी, लेकिन समय पर अस्पताल न पंहुचने पर अत्यधिक रक्त स्राव से महिला की मृत्यु हो गयी।

यह भी पढे : ब्रेकिंग : ये रहे कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। स्कूलों के लिए 1 अगस्त से ये फैसला

यह भी पढे : बड़ी खबर : रियायतों के साथ उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ता और बढ़ा

 

 

Next Post

सड़क किनारे खड़े निष्प्रोज्य वाहनों को एक सप्ताह के भीतर हटाएं : भदौरिया

अल्मोड़ा/मुख्यधारा  जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलैक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को सड़क के किनारे खड़े निष्प्रोज्य वाहनों को एक सप्ताह के भीतर हटाने […]
WhatsApp Image 2021 07 28 at 5.15.36 PM

यह भी पढ़े