पौड़ी/मुख्यधारा
बीती रात्रि पौड़ी जनपद के चाकीसैंण तहसील अंतर्गत नौगांव चलूणी गांव में अतिवृष्टि से दो गौशालाएं ध्वस्त हो गई। जिससे मलबे में दबने से करीब चार दर्जन बकरियों, एक जोड़ी बैल व तीन गायों सहित भारी पशुधन की हानि हुई है।
कंडारस्यूं पट्टी के पटवारी से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब एक बजे क्षेत्र में बहुत भारी बारिश हुई। इससे कंडारस्यूं पट्टी के नौगांव चलूणी गांव निवासी दौलत सिंह की दो गौशालाएं पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। इन गौशालाओं में बंधी 45 बकरियां, दो बैल, एक दूध देने वाली गाय, दो गाभिन गाय व एक बछड़े की मलबे में दबने से मौत हो गई।
इसके अलावा सोबत सिंह पुत्र झगड़ सिंह की गौशाला भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई। उनकी गौशाला में दो बैल व तीन बकरियों की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके अलावा एक दुधारू गाय व एक बछड़ा घायल हुआ है।
दयाल सिंह पुत्र चंद्र सिंह की तीन बकरियां, जो कि वीर सिंह पुत्र दौलत सिंह की गौशाला में बंधी थी, उनकी भी मलबे में दबने से मौत हो गई। पशुधन की अपार हानि होने के बावजूद गनीमत यह रही कि यहां कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढें : Breaking : इन IAS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल