Header banner

रिश्वत मामला: अल्मोड़ा के सीईओ जगमोहन सोनी निलंबित, शिक्षा निदेशालय में अटैच

admin
jagmohan saini ghoose

रिश्वत लेते पकड़े गए अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को शासन ने निलंबित कर दिया है। शिक्षा सचिव ने निलंबन आदेश जारी करते हुए उन्हें अभिरक्षा में रहने की तिथि से निलंबित किया है। निलंबन की अवधि के दौरान वह माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अटैच रहेंगे।
अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस टीम ने पांच फरवरी को उनके कार्यालय से एक सहायक अध्यापक से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले की रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए शासन को भेजी गई थी।
सोमवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से उनके निलंबन का आदेश जारी हो गया। जिसमें कहा गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान सोनी को जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा। जीवन निर्वहन भत्ते के साथ कोई महंगाई भत्ता देय नहीं होगा।

Next Post

आपकी मदद से बच सकती है एक जिंदगी। सिलेंडर फटने से जल गया है अंदीप नेगी का शरीर

उपचार के लिए नहीं थे पैसे तो लौट आया घर मोहित डिमरी आपकी छोटी सी मदद एक व्यक्ति की जान बचा सकती है। आप ऐसे व्यक्ति की मदद कर पुण्य का भागीदार बनेंगे, जो वाकई मदद का हकदार है और […]
FB IMG 1581348544873

यह भी पढ़े