बड़ी खबर: केदारनाथ में क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर (helicopter insident), डीजीसीआई ने की जांच शुरू - Mukhyadhara

बड़ी खबर: केदारनाथ में क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर (helicopter insident), डीजीसीआई ने की जांच शुरू

admin
Screenshot 20220607 095434 Samsung Internet

देहरादून/मुख्यधारा

केदारनाथ धाम से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है, जहां एक हैलीकॉप्टर क्रैश (helicopter insident) होने से बाल-बाल बच गया। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अब डीजीसीआई ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

video

प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम में निजी कंपनी का एक हैलीकॉप्टर बीती 31 मई को लैंडिंग के दौरान अचानक अनियंत्रित (helicopter insident) हो गया था। वीडियो में साफ देखा जा रहा हे कि लैंडिंग से पहले हैलीकॉप्टर हेलीपैड से टकराकर उछल गया और उसकी दिशा करीब 270 डिग्री तक भटक गई। इस दौरान वह अनियंत्रित होते देखा जा रहा है। गनीमत यह रही कि यहां एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई और पायलट ने अपने अनुभव व सूझ-बूझ का परिचय देते हुए हैलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड करा दिया। हालांकि इस दौरान हैलीकॉप्टर की जमीन पर बहुत जोर से लैडिंग हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जो लोग वहां हैलीकॉप्टर की लैंडिंग (helicopter insident) करते हुए देख रहे थे, अचानक हुई इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। यह घटना बीती 31 मई की है, जो उस दौरान सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

अब डीजीसीआई ने उक्त मामले में जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पायलट को हवा के बीच लैंडिंग कराते हुए अतिरिक्त सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

बहरहाल, जो भी उक्त वीडियो देख रहा है, उसके रोंगटे खड़े हो रहे हैं। जिस तरह से यहां बड़ा हादसा होने से टल गया। अब लोग इसे बाबा केदार की कृपा बता रहे हैं।

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: पुलिस विभाग में हुए प्रमोशन (promotion)। देखें सूची

 

यह भी पढें: uttarakhand board result : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में मुकुल और 12वीं में छात्रा दीया ने किया टॉप

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: उत्तराखंड बोर्ड (uttarakhand board) का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

 

यह भी पढें: यमुनोत्री बस हादसे (accident) में 26 की मौत : एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और सीएम धामी दुर्घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर से रवाना

Next Post

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी (record garmi): गर्म हवाओं ने उत्तर भारत में मचाया हाहाकार, मैदान से लेकर पहाड़ तक‌ बढ़ा तापमान

मुख्यधारा गर्मी (record garmi) ने हालत खराब कर रखी है। पूरा उत्तर भारत तप रहा है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर आग बरस रही है। 7 दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा […]
IMG 20220607 WA0008

यह भी पढ़े