देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रेषित कर देहरादून महानगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की।
जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून के नाम संबोधित ज्ञापन में श्री लालचन्द शर्मा ने कहा कि काफी समय से राशन कार्डों का नवीनीकरण न होने तथा नये राशन कार्ड न बनने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अतः राशन कार्डो का नवीनीकरण किया जाय। गरीब श्रेणी के कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में छूटे परिवारों को इस योजना से लाभवान्ति किया जाय। सस्तागल्ला के माध्यम से आवंटित किये जा रहे खाद्यान्न की गुणवत्ता काफी खराब है तथा उपभोक्ताओं द्वारा घटतोली की बार-बार शिकायत की जा रही है जिसकी जांच होनी चाहिए। अतः खाद्यान्न की गुणवत्ता में सुधार किये जाने के साथ-साथ घटतोली की रोकथाम की जाय। अन्त्योदय अन्न योजना में अधिक से अधिक परिवारों को सम्मिलित किया जाय। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि राशन की दुकाने समय पर खुलें। उन्होंने सस्ता गल्ला से मिलने वाले खाद्यान्न की मात्रा बढ़ाये जाने तथा बीपीएल कार्डो की मात्रा बढ़ाये जाने की भी मांग की।