मुख्यधारा न्यूज़ डेस्क
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में नए सीएम को लेकर घमासान शुरू हो गया है। जिनमें पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और नवजोत सिंह सिद्धू सीएम की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं, वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैें।
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने आज प्रात: कांग्रेस अध्यक्ष से बात कर अपना इस्तीफा देने की बात बता दी थी। कैप्टन ने कहा कि मुझे अपमानित किया गया। पिछले पांच दशक से अधिक समय से उनके सभी समर्थक, जो उन्हें हर समय हौसला देते हैं और उनके साथ खड़े विधायकों से बात करूंगा और फिर अगला कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अभी कांग्रेस में हूं। जल्द ही अपने समर्थकों के साथ मंथन करके अगला फैसला लूंगा।
वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूरी बनाए रखी। पर्यवेक्षक अजय माकन के अनुसार विधायक दल के नए नेता पर फिलहाल आज चर्चा नहीं हो पाई।
विधायक दल की बैठक में दो प्रस्तावों पर सबकी सहमति बनी, जिनमें हाईकमान को नया सीएम चुनने का फैसला सौंपा गया है। इस प्रकार अब पंजाब के लिए सोनिया गांधी नए मुख्यमंत्री का फैसला लेंगी।
वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब में हुई इस राजनैतिक उथल-पुथल के बाद कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बहुत काबिलियत के साथ विधानमंडल का नेतृत्व किया और पंजाब को बढिया सरकार दी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात करने के बाद ही अपना पद छोडऩे का निर्णय लिया और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। अब नए सीएम को लेकर हाईकमान के निर्णय का इंतजार करते हैं।