पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन पर जिला आपदा प्रबंधन पौड़ी के तहत जनपद के 7 ब्लाकों के चिन्हित ग्राम पंचायतों पर महिला मंगल दल तथा युवक मंगल दलो को 5 दिवसीय आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत यमकेश्वर ब्लाक के परन्दा तथा नैनीडाण्डा ब्लाक के भौन ग्रामपंचायत के युवा एवं महिला मंगल दलों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर टीम के साथ आज छटवा दिन संबंधित ग्राम मंचायत के विद्यालयों में प्रशिक्षण के तहत आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जुलाई 2019 से 13 अगस्त 2019 तक चलेगा। जिसमें 7 नामित संस्थानों के अनुभवि प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के तहत जनपद के जहरीखाल ब्लाक के गजवाड, डाबरी, सेन्धी ग्राम पंचायत तथा पोखडा ब्लाक के कुंज, बीणाधार, एरोली तल्ली, थलीसैण ब्लाक के मंक्षेली, ग्वीठगांव, सरणा। कल्जीखाल ब्लाक के कुण्ड, बडखोल व कोल्डी तथा यमकेश्वर ब्लाक के परन्दा, कसाण, नौगांव मल्ला, गहली। नैनीडाण्डा ब्लाक के भौन, चैवाडा, कसाना वल्ला व किनाथी। जबकि खिर्सू ब्लाक के डुगरीपंथ, सौडतल्ला, बुदेशु व मरखोडा आदि ग्राम पंचायत शामिल है। जिनमें नामित संस्थान द्वारा महिला एवं युवक मंगल दलों को आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत राहत एवं खोज बचाव, प्राथमिक चिकित्सा एवं जनजागरूकता आदि की पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि प्रशिक्षण के छठवां दिन ग्राम पंचायत के संबंधित विद्यालयों में आपदा प्रबंधन की प्रशिक्षण जानकारी एवं बच्चां एवं विद्यालय परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों को जागरूकता करेंगे।