- दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते धान की फसल प्रभावित
- धान के खेतों पर भरा पानी,कटी फसल खेतों में भीगने से हुई नष्ट
नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला
जनपद उत्तरकाशी के पुरोला विकास खण्ड अंतर्गत कमल सिराईं व रामा सिराईं पट्टी लाल चावल उत्पादन के लिए मशहूर है । नगदी फसलों के साथ लाल चावल की खेती यहां के किसानों की आजीविका का मुख्य साधन है। लेकिन बेमौसमी बारिश ने किसानों की आजीविका संकट में डाल दी है।
आजकल धान की कटाई चरम पर है किसानों ने धान काटकर खेतों में मडाई के लिए रखा है लेकिन अचानक आसमानी आफत ने किसानों की आशाओं और अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया है। खेतों पर कटा धान बेमौसमी बारिश से भीग जाने से खराब हो गया है।
स्वील गांव के किसान ज्ञानेंद्र लाल, कुलदीप चौहान, अर्जुन चौहान, अंकित चौहान, यशवीर चौहान ने कहा कि बेमौसमी बारिश ने खेतों पर कटी धान की फसल भीगने से नष्ट हो गई है। उन्होंने किसानों को नष्ट हुई फसलों उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।
(यदि आपके आसपास भी इस तरह की समस्याएं हैं तो मुख्यधारा के व्हाट्सएप नंबर 94583 88052 पर फोटो सहित न्यूज़ सेंड करें। साथ ही इस नंबर को अन्य ग्रुपों में जोड़ें, ताकि जनहित की खबरें अधिकाधिक प्रसारित हो सकें।)
यह भी पढ़ें : Breaking : नशे के तीन सौदागरों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार