यमकेश्वर/द्वारीखाल
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों का सहारा बने हैं। वे न सिर्फ गरीब छात्रों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि उनकी फीस की व्यवस्था भी कर रहे हैं। अब तक वे द्वारीखाल व यमकेश्वर ब्लॉक के ऐसे 800 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को गोद ले चुके हैं।
इसी कड़ी में आज 27 अक्टूबर को द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र राणा द्वारा विकासखण्ड यमकेश्वर क्षेत्र के चौथे चरण में उ0मा0वि0 बनास त0 एवं जनता इ0का0 किमसार में कक्षा 9, 10, 11, 12वीं के जरूरतमंद बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा सम्बन्धी समस्त शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। ये श्री राणा के स्वयं के संसाधनों से की गई मदद है।
इस मौके पर महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक इन्सान तब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता है, जब तक वह शिक्षित न हो। इसके लिए क्षेत्र के समस्त बच्चों का शिक्षित होना जरूरी है, तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर पब्लिक इण्टर कॉलेज किमसार के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह पासी, सोहन सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, संदीप बिष्ट प्रधान किमसार, विद्यादेवी एस0एम0सी0 अध्यक्ष एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तल्ला बनास के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार सिंह, रीना देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य, संगीता देवी प्रधान वणास त0, संदीप बिष्ट प्रधान किमसार, सोहन क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित थे।
26 अक्टूबर को राजकीय इण्टर कॉलेज गंगाभोगपुर एवं राजकीय इण्टर कॉलेज, लक्ष्मणझूला पहुंचे राणा
इससे पूर्व 26 अक्टूबर को प्रमुख महेंद्र राणा राजकीय इण्टर कॉलेज गंगाभोगपुर एवं राजकीय इण्टर कॉलेज, लक्ष्मणझूला पहुंचे, जहां उन्होंने 9, 10, 11, 12वीं के जरूरतमंद बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा सम्बन्धी समस्त शिक्षण सामग्री का अपने संसाधनों से वितरण किया।
इस अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज गंगाभोगपुर के प्रधानाचार्य गुलशन शर्मा, प्लारे लाल रणाकोटी पूर्व प्रधान, ममता देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य, संदीप नेगी प्रधान गंगाभोगपुर एवं राजकीय इण्टर कॉलेज लक्ष्मणझूला के प्रधानाचार्य मदन मोहन उप्रेती, सहदेव सिंह प्रधानाचार्य हाईस्कूल कोटा एवं अन्य जनप्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित थे।
कुल मिलाकर गरीब जरूरतमंदों बच्चों का सहारा बनकर उभरे द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने संकल्प लिया है कि उनकी यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी बालक-बालिका धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने अपनी पूरी टीम को इस काम पर लगाया है कि सभी विधानसभा क्षेत्र के भीतर सभी ग्रामसभाओं से उन्हें ऐसे बच्चों की सूची उपलब्ध करवाई जाए, जो कोरेाना महामारी के संकट से उपजी विषम परिस्थितियांें से जूझ रहे हैं।
राणा ने कहा है कि उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में सभी बच्चों को उन्हें शिक्षा का हक दिलवाया जाए, ताकि वे बेहतर पढ़ाई कर भविष्य में देश के बेहतरीन नागरिक बनकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
यह भी पढ़े :सियासत: कहीं जाना होगा तो चर्चा-वर्चा नहीं करूंगा, इस मामले में पक्का ठाकुर हूं: हरक सिंह
यह भी पढ़े : बड़ी खबर : कांग्रेस सरकार आने पर भंग होगा देवस्थानम बोर्ड : हरीश रावत
यह भी पढ़े : बड़ी खबर: देहरादून में 30 अक्टूबर को गरजेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
यह भी पढ़े : दुःखद : बागेश्वर में दो वाहनों की जबर्दस्त टक्कर। पांच की मौत व सात घायल
यह भी पढ़े : खटीमा में CM धामी ने सुनी आम जनता की समस्याएं