यमकेश्वर/मुख्यधारा
किसी भी देश-प्रदेश एवं क्षेत्र का विकास तब तक संभव नहीं, जब तक वहां के नौनिहालों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध न दिलाई जाए। कोरोनाकाल के विश्वव्यापी संकट के बाद हालात विपरीत हो गए और पहले जिन लोगों की जीवन की गाड़ी चल रही थी, उस पर कोरोना का साया पड़ते ही संकट मंडराने लगा। ऐसे में उत्तराखंड के प्रमुख संगठन के अध्यक्ष एवं द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र की जनता की इसी पीड़ा को महसूस किया। उन्होंने महसूस किया कि संकट से जूझ रहे उनके क्षेत्र के बच्चे धन के अभाव में यदि शिक्षा से वंचित रह गए तो फिर यह देश के भविष्य के साथ न्याय नहीं होगा और हम देश को एक बेहतर नागरिक का निर्माण नहीं कर सकते। यहीं से महेंद्र राणा को गरीब व जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद करने का विचार आया और उन्होंने अपने इस विचार को संकल्प में बदल दिया।
आज वे पूरी यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आठ सौ से अधिक बच्चों को गोद ले चुके हैं। उनका काफिला जिधर से भी गुजरता है, बच्चों के चेहरों पर अलग ही मुस्कान बिखरती हुई साफ दिखाई देती है।
इसी कड़ी में गत 27 अक्टूबर को महेंद्र राणा व उनकी टीम उ0मा0वि0 अमोला एवं जनता इंटर कालेज चमकोटखाल पहुंचे और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री (जिसमे नोटबुक, पेन, स्कूल बैग, ड्रेस, जूते एव फीस) का वितरण किया। साथ ही उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उन्हें भविष्य में समाज में कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया, ताकि ये बच्चे समाज को एक नई रोशनी और दिशा प्रदान कर सके।
बताते चलें कि प्रमुख महेन्द्र राणा बच्चों की शिक्षा के प्रति इतने संवेदनशील हैं, कि इससे पूर्व विकासखण्ड द्वारीखाल के 350 बच्चों को गोद लिया और उन्हें पाठ्य सामग्री व फीस उपलब्ध कराई। यही नहीं इससे पूर्व श्री राणा ने पुराने विंकासखण्ड क्षेत्र कल्जीखाल के कई बच्चों को गोद लेकर एक मिसाल पेश की।
महेन्द्र राणा कहते हैं कि जब तक उनके क्षेत्र से अशिक्षा समाप्त नहीं हो जाती, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे, क्योंकि अगर आप एक व्यक्ति को शिक्षित करते हैं तो आप उसके पूरे परिवार को शिक्षित कर रहे हैं। इसी ध्येय को लेकर उन्होंने हर जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।
इस मौके पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोला के प्रधानाचार्य दिनेशचन्द्र उनियाल, अध्यक्ष एस0एम0सी0 दिनेशचन्द्र, सोहन गिरी क्षेत्र पंचायत सदस्य रामजीवाला, संदीप बिष्ट प्रधान किमसार एवं अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : बड़ी खबर : भाजपा विधायक महेश जीना पर देर रात हमला, घायल
यह भी पढ़े : Big Breaking : ये रहे धामी कैबिनेट के महत्त्वपूर्ण फैसले
यह भी पढ़े : एक नजर : जानिए 30 अक्टूबर को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का कौन सा सपना हो रहा साकार
यह भी पढ़े : हरक सिंह बोले : बहुगुणा पिछले साढे चार साल में चाय पीने नहीं आए हमारे यहां
यह भी पढ़े :सियासत: कहीं जाना होगा तो चर्चा-वर्चा नहीं करूंगा, इस मामले में पक्का ठाकुर हूं: हरक सिंह
यह भी पढ़े : बड़ी खबर : कांग्रेस सरकार आने पर भंग होगा देवस्थानम बोर्ड : हरीश रावत
यह भी पढ़े : जानिए आखिर कौन है फर्जी I.P.S. जिसे हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़े : आंचल अमृत योजना बच्चों में कुपोषण को दूर करने में होगा सहायक : धामी