Header banner

राष्ट्रपति के हाथों द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजे गए जय प्रकाश नौटियाल का ऋषिकेश महापौर ने किया अभिनंदन

admin
1638523743647
ऋषिकेश/मुख्यधारा
पेरा शूटिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति के हाथों द्रोणाचार्य पुरुस्कार से नवाजे गये उत्तराखंड निवासी जय प्रकाश नौटियाल का महापौर अनिता ममगाई ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि उनकी उपलब्धि से उत्तराखंवासियों का मान पूरे देश में बड़ा है।
शुक्रवार की दोपहर नगर निगम महापौर भारतीय पेरा शूटिंग के मुख्य कोच जय प्रकाश नौटियाल को द्रोणाचार्य सम्मान से नवाजे जाने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने उनके  गुमानीवाला स्थित आवास पर पहुंची।
इस दौरान महापौर ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि उत्तराखंड के एक छोटे से गांव से निकलकर द्रोणाचार्य जैसे विशिष्ट सम्मान हासिल करना एक नायाब उपलब्धि है। इसने उस बात को भी एक बार फिर से सच साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नही होती। उनकी यह गौरवशाली उपलब्धि निश्चित ही उत्तराखंड की मोजूदा दौर की पीढी को लक्ष्य के साथ आगे बड़ने की प्रेरणा देगी।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद विपिन पन्त, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, विजेंद्र मोगा, नागेंद्र पोखरियाल, विश्वेश्वरी दत्त भट्ट, भगवती प्रसाद पुरोहित, शक्ति जोशी आदि मोजूद रहे।
Next Post

वीर सैनिकों का सम्मान समाज को देशभक्त के लिए प्रेरित करता है : महेंद्र भट्ट

  चमोली/मुख्यधारा जिला मुख्यालय गोपेश्वर के स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में पूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित *शहीद सम्मान यात्रा* का आयोजन किया गया। जिसमें देश पर मर मिटने वाले वीरों सपूतों के आंगन से मिट्टी एकत्र कर उत्तराखंड में बनने […]
PicsArt 12 03 03.43.04

यह भी पढ़े