देहरादून/मुख्यधारा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देहरादून पहुंच रहे हैं। आचार संहिता लगने से पूर्व भाजपा अध्यक्ष का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
इस मौके पर नड्डा गढ़वाल मंडल क्षेत्र की 41 विधानसभा क्षेत्रों पर भारतीय जनता पार्टी का ग्राउंड रिपोर्ट चेक करेंगे।
राजपुर रोड स्थित एक होटल में ये बैठक होगी, वह दिन भर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि नड्डा के पास भाजपा की सभी 70 विधानसभा सीटों का फीडबैक है। इसी के आधार पर वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी संगठन को नए टिप्स देंगे।
आज 41 विधानसभा सीटों के लिए देहरादून में विधानसभा प्रभारी के अलावा कुछ कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है। साथ ही जिला अध्यक्ष, हर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, विस्तारक नड्डा के साथ बैठक में मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार नड्डा के इस दौरे में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के अलावा मंत्रियों व वरिष्ठ विधायकों के टिकट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रवार पार्टी की ग्राउंड पर की गई तैयारियां को वे अपनी कसौटी पर पर परखेंगे।
जेपी नड्डा इस दौरान मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से भी फीडबैक लेंगे। यह भी माना जा रहा है कि नड्डा 3 दिन पहले हरक सिंह रावत के इस्तीफा प्रकरण को लेकर भी जवाब मांगेंगे। हालांकि उनके आने की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्री हरक सिंह रावत ने डिनर टेबल पर एक साथ बैठकर हरक सिंह की नाराजगी को दूर कर लिया है।
बड़ी खबर:बड़ी खबर: जब अचानक सीएम आवास पहुंचे हरक सिंह रावत। सीएम से हो रही मुलाकात
बड़ी खबर: Breaking: हरक सिंह मामले में सुबोध उनियाल ने दी ये सफाई। बोले: ये था मामला
यह भी पढ़े: उत्तराखंड की सबसे बड़ी खबर: मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा !