राजेंद्र सिंह बिष्ट/मुख्यधारा
एडवोकेट राकेश रावत को कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ में प्रदेश सह सचिव बनाया गया है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता घोषित होते ही उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी में अपनी मुख्य कार्यकारिणी के साथ ही विभिन्न प्रकोष्ठ को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में प्रदेश विधि प्रकोष्ठ में राकेश रावत को सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
बताते चलें कि राकेश रावत छात्र जीवन से ही एनएसयूआई में प्रदेश महामंत्री जैसे विभिन्न पदों पर रहते हुए छात्र हितों की पैरवी करते रहे हैं। तत्पश्चात युवा कांग्रेस में भी प्रदेश सचिव के पद पर रहकर उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।
राकेश रावत द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी और प्रदेश व केंद्रीय राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया है।
राकेश रावत ने विश्वास दिलाते हुए कहा है कि उन्हें जिस भरोसे के साथ इस महत्वपूर्ण पद का दायित्व देकर उन्हें सम्मानित किया गया है, वे अपनी जिम्मेदारियों पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढें: सियासत : हरक सिंह का हौव्वा!