देहरादून/मुख्यधारा
कोविड-19 के नए वेरिएंट Omicron के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में कक्षा 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थानों के संचालन को अगले आदेशों तक भौतिक रूप से बंद किया गया है।
संयुक्त सचिव जीएल शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड को भेजे गए पत्र के अनुसार पूर्व में 7 जनवरी 2022 के क्रम में राज्य के अंतर्गत संचालित 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थानों, जिसमें शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, निजी शिक्षण संस्थान सम्मिलित हैं, को 16 जनवरी 2022 तक भौतिक रूप से संचालन के लिए बंद किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन अब जिस प्रकार से कोरोना वायरस जिस गति से बढ़ रही है, उसको ध्यान में रखते हुए बारहवीं तक के सभी शिक्षण संस्थान भौतिक रूप से संचालन के लिए अगले आदेशों तक बंद रहेंगे।
हालांकि उत्तराखंड शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों से लेकर कक्षा बारहवीं तक के प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षण संस्थान आगामी 22 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे।
यह भी पढें: बड़ी खबर: 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों व रोड शो पर प्रतिबंध
यह भी पढें: सियासत : हरक सिंह का हौव्वा!