मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां निवर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के राज्यपाल को अपना इस्तीफा (cm dhami resign) सौंप दिया है। श्री धामी ने कहा कि जैसा कि हमें उत्तराखण्ड में प्रचण्ड बहुमत प्राप्त हो चुका है, इसी क्रम में वर्तमान कार्यकाल का कार्य समाप्त होने के पश्चात आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल गुरमीत सिंह (से.नि.) को कैबिनेट सहित अपना इस्तीफा सौंपा।
इस दौरान पुष्कर सिंह धामी के साथ उनकी मंत्रिमंडल में शामिल रहे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, अरविंद पांडे, गणेश जोशी व स्वामी यतीस्वरानंद आदि मौजूद रहे।
बताते चलें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 70 में से 47 सीटों पर विजय श्री प्राप्त हुई है, जबकि कांग्रेस को मात्र 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा दो बीएसपी और दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे। हालांकि जिन पुष्कर धामी (cm dhami resign) के चेहरे पर पार्टी को इतनी बड़ी प्रचंड जीत हासिल हुई, वहीं खटीमा सीट से धामी कांग्रेस के भुवन कापड़ी से चुनाव हार गए।
इसी कड़ी में आज पुष्कर धामी (cm dhami resign) ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसी के साथ प्रदेश में नए सीएम को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है। अब देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की कमान सौंपने के लिए इस बार किस चेहरे पर दांव खेलती है!