Breaking : उत्तराखंड के जोशीमठ में महसूस किए गए भूकंप के झटके से सहमे लोग - Mukhyadhara

Breaking : उत्तराखंड के जोशीमठ में महसूस किए गए भूकंप के झटके से सहमे लोग

admin
bhukapm

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के जोशीमठ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। बताया गया कि भूकंप का केंद्र जोशीमठ से करीब 30 किमी. दूर था।

जानकारी के अनुसार आज प्रात: 5:58 बजे चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, बागेश्वर व ऊधमसिंहनगर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे लोग अपने-अपने घरों से बाहर की ओर निकल गए। हालांकि कहीं से भी किसी नुकसान की खबर नहीं है।

बताते चलें कि चमोली जनपद में 1999 के दौरान भी भयानक भूकंप आया था। तब इससे काफी जानमाल का नुकसान हुआ था। यही कारण है कि क्षेत्र में अब भूकंप के हल्के झटकों से लोग सिहर उठते हैं और पुरानी यादें ताजी हो जाती हैं।

बताते चलें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील है। इसके लिए प्रदेश को जोन ५ व जोन ४ की श्रेणी में रखा गया है। जोन पांच में रुद्रप्रयाग जिले के अधिकांश क्षेत्र, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जनपद है, जबकि जोन चार में ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा जिला शामिल है। इसके अलावा देहरादून और टिहरी जनपद दोनों जोन में आता है।

चमोली पुलिस की सलाह : भूकम्प आने पर क्या करें, और क्या न करें

  • भूकम्प आने पर फौरन घर, स्कूल या दफ्तर से निकलकर खुले स्थान या मैदान में जायें।
  • बडी बिल्डिंग, पेडों, बिजली के खम्बों आदि से दूर रहें।
  • कई फंस गये हो तो दौडे नही। इससे भूकम्प का ज्यादा असर होगा।
  •  भूकम्प आने पर खिडकी अलमारी, फंखे एंव उपर रखे भारी सामान से दूर हट जायें। ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगें।
  • अगर आप बाहर नही निकल पाते तो टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं, और उसके पाया को कसकर पकड लें, ताकि झटको से वह खिसके नही।
  • कोई मजबूत चीज न हो तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज से ढककर घुटनों के बल टेक लगाकर बैठ जाएं।
  • खुलते बन्द होते दरवाजे के पास खडे न हो वरना चोट लग सकती है।
  • गाडी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खम्बों, फ्लाई-ओवर, पुल आदि से दूर सडक के किनारे या खुले में गाडी रोक लें, और भूकम्प रूकने तक इंतजार करें।
  • बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
  • भूकम्प के सम्बन्ध में किसी प्रकार की अफवाहों से बचें।

यह भी पढें: आपदा : बादल फटने से सिरोबगड़ में भारी नुकसान

 

यह भी पढें: CM धामी ने रूड़की में किया 70 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

 

यह भी पढें: मुख्य सचिव संधू ने दिए राज्य कृषि विकास योजना के अंतर्गत अधूरे कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश

 

यह भी पढें: Health : मोटापे को कम करने के लिए आदर्श आहार है पत्तागोभी : भरत गिरी गोसाई

Next Post

Breaking : उत्तराखंड के नए राज्यपाल के 15 सितंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने की संभावना

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड के नए राज्यपाल ले० जनरल (रि०) आगामी 15 सितंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने की संभावन है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उन्हें राज्यपाल के पद की शपथ दिलाएंगे। राजभवन में इसकी तैयारी शुरू हो […]
Lt. Gen. Gurmit Singh mukhyadara

यह भी पढ़े