मुख्यधारा/द्वाराहाट
उक्रांद के वरिष्ठ नेता एवं द्वाराहाट से विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पुष्पेश त्रिपाठी (pushpesh tripathi) ने आत्ममंथन शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी समीक्षा में पाया कि इन चुनावों में मिली हार के बाद कई बड़े सवाल हम सभी के समक्ष खड़े हो गए हैं, जिनका जवाब की वे तलाश कर रहे हैं।
पुष्पेश त्रिपाठी (pushpesh tripathi) ने अपने आत्ममंथन की कुछ बातें सोशल मीडिया में साझा की हैं। उनका कहना है कि क्या मात्र बीस-बाइस दिनों के भीतर ही पैसों और शराब की बंदरबांट कर चुनाव जीता जा सकता है या जीत के करीब पहुंचा जा सकता है। उन्होंने सवाल उठाते हुए जनता से पूछा है कि क्या अपने मतदान का दुरुपयोग करने वाले व्यक्ति को विकास की कुछ उम्मीदें रखनी चाहिए। इन्हीं सवालों का वे जवाब ढूंढ रहे हैं।
आइए आपके समक्ष पुष्पेश त्रिपाठी (pushpesh tripathi) की बातें हूबहू प्रस्तुत हैं:-