मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री (uttarakhad new cm suspens) को लेकर पिछले दस दिनों से चले रहा सस्पेंस अभी भी साफ नहीं हो पाया। इसके लिए प्रदेशवासियों को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। सीएम के चेहरे को लेकर आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके साथ ही दून में आज प्रस्तावित विधान मंडल दल की बैठक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
बताते चलें कि 10 मार्च को मतगणना में भाजपा को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद से ही मुख्यमंत्री के लिए चर्चाएं चल रही थी। यह स्थिति तब आई, जब पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए। इससे पार्टी संगठन की गणित गड़बड़ा गई। यही कारण रहा कि कई विधायकों ने अपने समर्थकों से सीएम के चेहरे के लिए अपना नाम उछाला। हालांकि कुछ नाम वरिष्ठता के अनुसार स्वाभाविक रूप से मीडिया की सुर्खियां बने। इस बीच कई दौर की बैठकों के बाद अभी भी सीएम (uttarakhad new cm suspens) का नाम फाइनल नहीं हो पाया है और इसके लिए पार्टी हाईकमान के लिए माथापच्ची चल रही है। इधर देहरादून से उत्तराखंड के नेताओं की दिल्ली दौड़ भी जारी है।
इसी कड़ी में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत भी दिल्ली पहुंचे।
इधर पहले 20 मार्च को देहरादून में विधान मंडल दल की बैठक के संकेत मिले थे, किंतु अब इस बैठक के सोमवार या मंगलवार को होने की संभावना जताई जा रही है। कुल मिलाकर विधान मंडल दल की बैठक होने पर ही मुख्यमंत्री के चेहरे (uttarakhad new cm suspens) पद बना सस्पेंस खत्म हो पाएगा।
वहीं दूसरी ओर एक बड़ी खबर आ रही है, जहां पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर भी कई वरिष्ठ नेता मंथन करने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि यहां भी फीडबैक लिया जा रहा है। जिसके आधार पर सीएम (uttarakhad new cm suspens)का नाम पर फाइनल मुहर लगेगी!
बहरहाल, उत्तराखंड से लेकर भाजपा हाईकमान तक सीएम के चेहरे (uttarakhad new cm suspens)को लेकर माथपच्ची में जुटे हुए हैं। अब देखना यह होगा कि इस पर कब तक स्थिति साफ होगी!