देहरादून। चंपावत विधानसभा उप चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। यहां आगामी 31 मई को मतदान होगा, जबकि 3 जून को परिणाम घोषित किया जाएगा।
बताते चलें की चंपावत सीट को सिटिंग विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए खाली किया था। धामी विधानसभा चुनाव में खटीमा से चुनाव हार गए थे। पार्टी ने उन्हें एक बार पुनः उत्तराखंड की बागडोर सौंपी। जिसके तहत उन्हें 6 माह में चुनाव जीतना होगा।
इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप चुनाव कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसी के साथ ही चंपावत विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।