न्यूज डेस्क
आखिरकार हार्दिक पटेल (hardik patel) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। पिछले काफी समय से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे।
पिछले दिनों उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में भी हार्दिक पटेल (hardik patel) नहीं पहुंचे थे। तभी से हार्दिक पटेल (hardik patel) की इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थी।
पटेल (hardik patel) ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। हार्दिक (hardik patel) ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस फैसले का जनता स्वागत करेगी।
15 दिन पहले राहुल गांधी की हार्दिक पटेल (hardik patel) से बात भी हुई थी। गुजरात में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा का चुनाव होना है। वो आगे किस पार्टी में जाएंगे इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनके हालिया बयानों के मुताबिक, उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।