हरिद्वार। पुलिस (uttarakhand police) में भर्ती होने के लिए हरिद्वार जनपद में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने ऐसा हथकंडा अपनाया कि आप भी सुनक हैरान रह जाएंगे। मामला पकड़ में आते ही उक्त महिला पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, जबकि महिला का सिपाही पति को भी संस्पेंड कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला हरिद्वार जनपद का है। आजकल पुलिस (uttarakhand police) भर्ती चल रही है। यहां पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है। जिसके लिए वह शारीरिक नापजोख परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंची थी।
हुआ यह कि सिपाही की पत्नी ने दौड़ और ऊंची कूद की परीक्षा में अपनी जगह एक अन्य महिला को प्रतिभाग करवा दिया, किंतु जब बॉल थ्रो परीक्षा का नंबर आया तो कांस्टेबल की पत्नी यहां पर स्वयं खड़ी हो गई। यही से शक की सुई सीओ निहारिका सेमवाल के माथे पर घूमी।
इसकी तत्काल पड़ताल की गई तो मामले की परतें खुल गई। संवेदनशील मामला होने के चलते एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत तक भी पहुंच गया। इस पर उक्त महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, जबकि उसके सिपाही पति असलम को निलंबित कर दिया गया है। उक्त महिला अभ्यर्थी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में करीब छह साल बाद आयोजित हो रही पुलिस (uttarakhand police) भर्ती के लिए सभी जिलों से 1721 पदों के लिए 2 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। जिसमें लगभग 91 हजार 36 महिलाएं व एक लाख 69 हजार पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। इस प्रकार इस भर्ती में एक पद के लिए करीब 151 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में कड़ी प्रतियोगिता होने के चलते उपरोक्त प्रकरण जैसे कुछ गिने-चुने मामले भी सामने आ रहे हैं।
यह भी पढें: बड़ी खबर: नाराज चल रहे हार्दिक पटेल ने आखिरकार कांग्रेस से दिया इस्तीफा