Header banner

Raini disaster: रैंणी की आपदा पीड़ित सोणी देवी को मकान की चाबी सौंपेंगे मुख्यमंत्री धामी, ग्राफिक एरा ने बनाया घर

admin
Raini disaster

देहरादून। जोशीमठ की आपदा (Raini disaster) में बेघर हुई वृद्धा सोणी देवी को कल अपना नया घर मिल जाएगा। ग्राफिक एरा द्वारा बनाये गए इस घर की चाबी कल (20 जून को) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोपेश्वर में आयोजित समारोह में उन्हें सौंपेंगे।

जोशीमठ क्षेत्र के रैंणी गांव में फरवरी, 2021 में ग्लेशियर टूटने से भयंकर बाढ़ (Raini disaster) आ गई थी। इस बाढ़ में बड़े स्तर पर जन-धन की हानि होने के साथ ही रैंणी गांव में वृद्धा सोणी देवी का घर भी जमींदोज (Raini disaster) हो गया था।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंन के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने रैंणी में बेघर हुई सोणी देवी के लिए आसपास के सुरक्षित इलाके में घर बनाने का निर्णय करके ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों की एक टीम निदेशक इंफ्रास्टैचर डॉ सुभाष गुप्ता के निर्देशन में रैंणी गांव भेजकर सहायता कार्य का आगाज कर दिया था। परगनाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी और जिला प्रशासन के सहयोग से भूमि का चयन व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सोणी देवी के लिए जोशीमठ के पास मेरग गांव में नये घर का निर्माण कराया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल 20 जून को सोणी देवी को गोपेश्वर में होने वाले कार्यक्रम में इस घर की चाबी सौंपने की स्वीकृति दे दी है।

ग्राफिक एरा के महानिदेशक डॉ संजय जसोला और निदेशक (इंफ्रा.) डॉ सुभाष गुप्ता इसके लिए गोपेश्वर रवाना हो गये हैं। भूकम्परोधी तकनीक से मेरग गांव में यह मकान बनाया गया है। नया घर मिलने को लेकर सोणी देवी बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आंसू पोंछने के लिए डॉ कमल घनशाला जैसे लोग हों, तो आदमी कितना भी बड़ा दर्द भूल सकता है।

 

यह भी पढ़े: बिग ब्रेकिंग: हवा में अटकी सांसें : पटना से दिल्ली जा रहे विमान में लगी आग (Fire in the plane), पायलट की सूझबूझ से बची 185 यात्रियों की जान

 

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग (education department) में इन अधिकारियों के हुए बंपर प्रमोशन

 

यह भी पढ़े: अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme) : 4 दिन से सड़कों पर आक्रोश, केंद्र के आश्वासन और एलानों का युवाओं पर कोई असर नहीं

 

यह भी पढ़े: Weather: 21 जून तक चारधाम समेत पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान। कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर पूछकर जान सकते हैं मौसम का मिजाज

 

यह भी पढ़े: अजब-गजब: यहां एक ही नम्बर की दो टेम्पो ट्रैवलर (tempo-traveller) देख हैरान रह गई चमोली पुलिस

 

Next Post

पड़ताल chardham yatra : बिना फिटनैस, परमिट, टैक्स व इंश्योरेंस वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर खामियाजा भुगत रहे मृतकों के परिजन व घायल यात्री। कैसे कसेंगे नकेल

इंश्योरेंस न होने पर मृतकों के परिजनों एवं घायलों को इंश्योरेंस कंपनी से कैसे मिलेगा मुआवजा? चारधाम यात्रा (chardham yatra)  मार्ग पर धड़ल्ले से चल रहे वाहन। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों में किसी की फिटनेस नहीं, किसी की इंश्योरेंस नहीं, किसी का […]
IMG 20220619 WA0031

यह भी पढ़े