चंपावत। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के लिए दुखद खबर सामने आ रही है।बनबसा थाने में तैनात विशेष श्रेणी की एक महिला दारोगा विजयलक्ष्मी को आज एक कैंटर वाहन ने थाने के गेट के पास ही जबरदस्त टक्कर मार दी। उनके साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें टनकपुर अस्पताल पहुंचाया, किंतु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी कैंटर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज उस समय बनबसा पुलिस हक्का बक्का रह गई, जब थाने के गेट के पास ही देखते ही देखते एक कैंटर वाहन ने वहां तैनात विशेष श्रेणी दारोगा विजयलक्ष्मी (59) पत्नी श्याम राम को कुचल दिया। वह करीब 2:30 बजे के आसपस ड्यूटी खत्म कर अपने घर फागपुर बनबसा जा रही थी। इसी दौरान थाने के गेट के सामने खटीमा की तरफ से आ रहे कैंटर वाहन संख्या यूके 05सीए1535 ने उन पर जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में थाने में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पास ही मौजूद पुलिस कर्मियों ने कैंटर चालक पप्पू राम पुत्र जयराम निवासी गुमदेश लोहाघाट को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कैंटर ने कई अन्य वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। मृतक दरोगा का आगामी दिसंबर में रिटायरमेंट था।
एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि यह हादसा बहुत ही दुखद है। पुलिस (Uttarakhand Police) मृतक दारोगा के परिजनों के साथ खड़ी है।