ऋषिकेश/मुख्यधारा
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से आज सुबह दु:खद समाचार आ रहा है, जहां कौड़ियाला के पास एक कार के खाई में (Kaudiyala Car Accident) गिरने की सूचना है। कार के गंगा नदी में गिरने की संभावना जताई जा रही है।
एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनिकीरेती थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक कार गहरी खाई (Kaudiyala Car Accident) में गिर गई है। बताया गया कि खाई में गिरने के बाद वह नदी में गिर गई।
जानकारी के अनुसार पहाड़ों में हो रहे बारिश के कारण गंगा का जल स्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है। यही कारण है कि नदी किनारे कार का पता नहीं लग पा रहा है।
सूचना पर तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर कार का सर्च अभियान में जुट गई हैं। एसडीआरएफ के गोताखोर भी रेस्क्यू टीम में शामिल हो चुके हैं।
हालांकि अभी दुर्घटनाग्रस्त कार (Kaudiyala Car Accident) के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। कार के लापता होने के चलते यह जानकारी भी नहीं आ पाई कि वाहन में कितने लोग सवार रहे होंगे।
यह भी पढें: ब्रेकिंग: इस विश्वविद्यालय के लिए शासन ने लिया ये बड़ा फैसला (Ayurved University)
यह भी पढें: पहाड़ों की हकीकत : …तो इसलिए हो रहे Uttarakhand के गांव खाली!