Header banner

Video:  यहां छुट्टी मनाने गए भारतीय परिवार को बहा ले गईं समुद्र की लहरें (Indian family was swept away by the waves of the sea), मस्ती पड़ी भारी

admin
IMG 20220714 WA0037

न्यूज डेस्क 

देश में एक आम प्रचलित कहावत है सावधानी हटी दुर्घटना घटी। ‌विदेश में एक भारतीय परिवार को मस्ती करना (Indian family was swept away by the waves of the sea) भारी पड़ गया। समुद्र की लहरें एक झटके में ही तीनों को बहाकर ले गई। अभी तक तीनों का कुछ पता नहीं चल सका है।

बताया जा रहा है कि यह मामला खाड़ी देश ओमान का है। पिछले दिनों ईद की छुट्टी पर यह परिवार दुबई से ओमान घूमने गया था। पानी में मस्ती कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को समुद्र की तेज लहरें (Indian family was swept away by the waves of the sea) बहा ले गईं।

इस हादसे में महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले शशिकांत म्हमाने और उनकी 9 साल की बेटी श्रुति और 6 साल का बेटा श्रेयस समुद्र में डूब गए। दोनों बच्चे पानी में खेल रहे थे। तभी आई तेज लहर उन्हें बहा ले गई। दोनों बच्चों को बचाने के लिए शशिकांत भी पानी में कूद गए। अभी तक तीनों लापता (Indian family was swept away by the waves of the sea) हैं।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

वहीं इस घटना के बाद ओमान सिविल डिफेंस एंड एंबुलेस अथॉरिटी ने रविवार को बताया कि मुघसेल बीच पर मौजूद घेरे को लोगों ने पार कर दिया था। ओमान के समुद्र के किनारे घटी यह घटना संदेश देती है कि आप मस्ती कर रहे हैं तो अपनी पहले सुरक्षा का ध्यान रखिए, छोटी-छोटी गलती जानलेवा बन जाती है।

 

यह भी पढें : नया फैसला: उत्तराखंड में सरकारी बैठकों में चाय- गुलदस्ता पर लगाम, CM Dhami का फरमान (Rein on tea-bouquet in govt. meetings in Uttarakhand)

 

यह भी पढें : Covid Booster Dose : बूस्टर डोज के लिए केंद्र सरकार ने 75 दिनों के लिए दी राहत, अब नहीं देना होगा चार्ज, कैबिनेट में मंजूरी

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड शासन ने किए आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल, सूची

Next Post

अजब-गजब (transfer of dead teacher): मौत के चार साल बाद हुआ शिक्षक का ट्रांसफर! शिक्षा विभाग के अधिकारियों की घोर लापवाही हुई उजागर। मंत्री ने बैठाई जांच

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को दिये जांच के निर्देश समिति गठित कर तीन दिन के भीतर कार्रवाई देहरादून/मुख्यधारा यूं तो सरकारी विभागों के कारनामे समय-समय पर अखबारों की सुर्खियों में आते रहे हैं, किंतु इस बार एक ऐसे विभाग से बड़ी […]
1657798613718

यह भी पढ़े