न्यूज डेस्क
देश में एक आम प्रचलित कहावत है सावधानी हटी दुर्घटना घटी। विदेश में एक भारतीय परिवार को मस्ती करना (Indian family was swept away by the waves of the sea) भारी पड़ गया। समुद्र की लहरें एक झटके में ही तीनों को बहाकर ले गई। अभी तक तीनों का कुछ पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि यह मामला खाड़ी देश ओमान का है। पिछले दिनों ईद की छुट्टी पर यह परिवार दुबई से ओमान घूमने गया था। पानी में मस्ती कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को समुद्र की तेज लहरें (Indian family was swept away by the waves of the sea) बहा ले गईं।
इस हादसे में महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले शशिकांत म्हमाने और उनकी 9 साल की बेटी श्रुति और 6 साल का बेटा श्रेयस समुद्र में डूब गए। दोनों बच्चे पानी में खेल रहे थे। तभी आई तेज लहर उन्हें बहा ले गई। दोनों बच्चों को बचाने के लिए शशिकांत भी पानी में कूद गए। अभी तक तीनों लापता (Indian family was swept away by the waves of the sea) हैं।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
वहीं इस घटना के बाद ओमान सिविल डिफेंस एंड एंबुलेस अथॉरिटी ने रविवार को बताया कि मुघसेल बीच पर मौजूद घेरे को लोगों ने पार कर दिया था। ओमान के समुद्र के किनारे घटी यह घटना संदेश देती है कि आप मस्ती कर रहे हैं तो अपनी पहले सुरक्षा का ध्यान रखिए, छोटी-छोटी गलती जानलेवा बन जाती है।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड शासन ने किए आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल, सूची