government_banner_ad फैमिना ब्यूटी अवॉर्ड 2022 में रेड कार्पेट (Red Carpet) पर कैटरीना छोड़ विक्की ने कियारा संग दिया पोज - Mukhyadhara

फैमिना ब्यूटी अवॉर्ड 2022 में रेड कार्पेट (Red Carpet) पर कैटरीना छोड़ विक्की ने कियारा संग दिया पोज

admin
ket

फैमिना ब्यूटी अवॉर्ड 2022 में रेड कार्पेट (Red Carpet) पर कैटरीना छोड़ विक्की ने कियारा संग दिया पोज

मुख्यधारा

मुंबई में नायिका फैमिना ब्यूटी अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस साल भी अवॉर्ड नाइट का रेड कार्पेट बी-टाउन सितारों से सजा रहा। कियारा आडवाणी, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, सारा अली खान, रश्मिका मंदाना जाह्नवी कपूर समेत कई एक्ट्रेसेस ने स्टाइल में एंट्री ली।
इस जगमगाती शाम में कैटरीना और विक्की कौशल की जोड़ी लंबे समय के बाद साथ दिखी। हालांकि, दोनों ने रेड कार्पेट पर एक साथ पोज नहीं दिया।

main pic
इस शाम के लिए कैटरीना ने शिमरी सिल्वर गाउन पहना था। वहीं विक्की व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक शिमर सूट पहने दिखे। एक्टर इस दौरान अपनी आगामी फिल्म गोविंदा नाम मेरा की को-स्टार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी संग पोज देते नजर आए, जिन्होंने थाई स्लिट प्लंजिंग नेकलाइन रफल गाउन पहना था।
अवॉर्ड नाइट में सारा अली खान भी अपने सिग्नेचर पोज में दिखीं। उन्होंने थाई स्लिट ब्लैक गाउन पहना था, जिसके अपर पोर्शन में कट-आउट डिजाइन बना हुआ है।

all
इवेंट में नजर आईं जाह्नवी कपूर ने लाइट नीयन ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। क्रॉस फ्रंट टॉप में एक्ट्रेस जल परी की तरह नजर आईं। रेड कार्पेट पर वह अपने दोस्त ओरहान अवत्रामणि संग हाथों में हाथ डाले दिखीं।
कृति सेनन इस दौरान व्हाइट कलर के एसिमेट्रिकल साइड स्लिट गाउन में सिजलिंग नजर आईं।
नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना ब्लैक फ्लोरल गाउन में बेहद एलिगेंट लगीं। उन्होंने अपने फैंस के साथ रेड कार्पेट पर तस्वीरें भी क्लिक कराईं।

Next Post

शीघ्र पूरा करें मिनी स्टेडियम खिर्सू का निर्माण कार्य : डॉ0 धनसिंह रावत (Dhan Singh Rawat)

शीघ्र पूरा करें मिनी स्टेडियम खिर्सू का निर्माण कार्य : डॉ0 धनसिंह रावत (Dhan Singh Rawat) देहरादून/मुख्यधारा कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मिनी स्टेडियम खिर्सू एवं पाबौं […]
dhan singh

यह भी पढ़े