नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न में सराबोर है, वहीं नौगांव क्षेत्र से एक दु:खद खबर आ रही है, जहां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक व्यापारी ने यमुना नदी (Trader jumped in Yamuna river) में छलांग लगा दी। इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लगातार हो रही बरसात में नदी का बहाव उफान पर होने के चलते व्यापारी तेज लहरों में विलीन हो गया।
नौगांव ब्लाक के अंतर्गत मुंगरा पुल के पास यमुना नदी में एक दुकानदार ने छलांग लगा (Trader jumped in Yamuna river) दी। उफनाती नदी के बहाव में युवक लापता हो गया है।
विधायक पुरोला, स्थानीय लोग, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद है। एसडीआरएफ द्वारा युवक की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि नगर पंचायत नौगांव के वार्ड नंबर–3 (निकट स्टेट बैंक नौगांव) निवासी दुकानदार अनिल सिंशवाल (38) पुत्र टीकाराम सिंशवाल मूल निवासी जनपद टिहरी ने आज शाम करीब 6 बजे मुंगरा गढ़ के पास यमुना नदी में छलांग लगा दी।
सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची एसडीआरएफ गंगनानी की टीम ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन दुकानदार का कोई सुराग नहीं लगा।
अंधेरा ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया है। युवक की खोजबीन के लिए कल सुबह फिर अभियान चलाया जाएगा।