विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी (Ritu Khanduri) की 3 बजे पत्रकार वार्ता
मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड की सियासत में विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्ती का मामला हर दिन तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस पूरी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। इस मामले में धामी सरकार घिरती नजर आ रही है। पूर्व स्पीकर और मौजूदा प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पर विधानसभा में नियुक्तियों में पक्षपात करने का आरोप लगा है।
वहीं विपक्षी कांग्रेस भी इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती है। विधानसभा में बैक डोर से हुई भर्ती का मामला दिल्ली तक पहुंच चुका है। दिल्ली से मिले दिशा निर्देश के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है।
2 दिन पहले सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri) को पत्र लिखकर विधानसभा में की नियुक्तियों में अनियमितता के आरोपों की जांच कराने की मांग की है। सीएम धामी ने कहा कि अनियमितताओं का पता चलने पर भर्तियों को रद कर दिया जाएगा।
वहीं पिछले दिनों कनाडा दौरे से लौटी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कुछ देर बाद करीब 3:30 बजे देहरादून स्थित विधानसभा सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहीं हैं।
माना जा रहा है कि ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri) इस दौरान विधानसभा में हुई बैक डोर भर्ती में अनियमितता को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं। तय माना जा रहा है कि यह सभी भर्तियां रद होनी है। इस मामले में दोषी पाए गए नेताओं पर भी गाज गिर सकती है।