दुःखद: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (andrew symonds) के अचानक निधन से खेल जगत में शोक - Mukhyadhara

दुःखद: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (andrew symonds) के अचानक निधन से खेल जगत में शोक

admin
IMG 20220515 WA0001

न्यूज डेस्क 

ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (andrew symonds) अचानक निधन से खेल जगत में फिर शोक की लहर दौड़ गई। इस साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉड मार्श और शेन वार्न का भी निधन हुआ था।

आज एक और क्रिकेट खिलाड़ी की मौत ने खेल प्रेमियों को दुखी कर दिया। ‌एंड्रयू साइमंड्स (andrew symonds) का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया।

46 साल की उम्र में अचानक साइमंड्स के निधन पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, साइमंड्स के साथी खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन समेत कई दिग्गजों ने भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

licensed image

बता दें कि एंड्रयू साइमंड्स (andrew symonds) की शनिवार रात टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से लगभग 50 किलोमीटर वेस्ट के हर्वे रेंज में रात करीब 10:30 बजे एक हादसा हुआ था‌।

शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। साइमंड्स (andrew symonds) को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

साइमंड्स (andrew symonds) का करियर शानदार रहा था। उन्होंने 198 वनडे मैचों में 5088 रन बनाए हैं। इस दौरान साइमंड्स ने 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेंट में ऑलराउंडर परफॉर्म करते हुए 133 विकेट भी लिए हैं। वे 26 टेस्ट मैचों में 1462 रन बनाने के साथ-साथ 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। साइमंड्स 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। वे घरेलू मैचों में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

Next Post

परिवार दिवस विशेष (family day special): छोटी-छोटी बातों पर न करें राहें अलग, 'ये तेरा घर ये मेरा घर की बदलें सोच-बनाएं हमारा घर'

शंभू नाथ गौतम अगर हम पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा संयुक्त परिवारों का विघटन हुआ है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है परिवारों का बिखरना भी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। छोटी-छोटी बातों […]
IMG 20220515 WA0003

यह भी पढ़े