हरिद्वार में पंचायत चुनाव (Haridwar panchayat elections) को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट
हरिद्वार/मुख्यधारा
हरिद्वार में होने जा रहे पंचायत चुनाव (Haridwar panchayat elections) को लेकर भाजपा ने मंगलवार रात हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने प्रत्याशियों की सूची जारी की।
हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar panchayat elections) में भाजपा अब तक अपना परचम नहीं लहरा पाई है, जो इस चुनाव में किसी चुनौती से कम नहीं है। हरिद्वार के जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।
बता दें कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं। हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर 6 सितंबर से नामांकन शुरू हो चुके हैं। 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
वहीं, 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी।
1