देहरादून/मुख्यधारा
कहते हैं नाम में क्या रखा है, उनका तो काम बोलता है। काम दिख गया तो समझिए बिक गया। निरंतर मेहनत की बदौलत मामूली सा नाम भी बड़ा ब्रांड बन जाता है। वहीं अगर किसी काम में सौ फीसदी योगदान न दिया गया तो वह कभी सफल नहीं हो पाता। इसी फार्मूले पर देहरादून जनपद में एक होमगार्ड के जवान (Jogendra) भी काम कर रहे हैं। वह इतना बेहतरीन ढंग से ट्रैफिक संचालन करते हैं कि उन्हें जो भी देखता है, उनका मुरीद हो जाता है।
वीडियो :
यहां बात की जा रही है देहरादून में तैनात होमगार्ड के जवान जोगेंद्र (Jogendra) की। वह अपने काम के प्रति इतने समर्पित हैं कि वे किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
उनके अपने काम के प्रति समर्पण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उनके काम की प्रशंसा करते हुए उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
डीजीजी ने इस पोस्ट में होमगार्ड जवान जोगेंद्र (Jogendra) द्वारा बेहतरीन ढंग से ट्रैफिक संचालन करने वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ वे लिखते हैं कि
”काम में खुशी काम में पूर्णता लाती है”: अरस्तू
और देहरादून में ट्रैफिक ड्यूटी करते हुए होमगार्ड जोगेंद्र ने इसका खूब प्रदर्शन किया। उनकी शक्ति से भरपूर जज्बे को सलाम!
निश्चित रूप से होमगार्ड जोगेंद्र (Jogendra) की पुलिस महानिदेशक द्वारा सार्वजनिक मंच पर सराहना होना उनकी सफलता को बयां करती है।
इस सराहना के बाद उन्हें अपने काम के प्रति जहां और जिम्मेदार बनाती है, वहीं अपने काम के प्रति गैर जिम्मेदार पुलिस कार्मिकों के लिए यह प्रेरणादायक भी है।
बहरहाल, होमगार्ड जवान जोगेंद्र (Jogendra) के ट्रैफिक संचालन को देख उम्मीद की जानी चाहिए कि अन्य पुलिस कर्मी भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने काम में और बेहतरीन योगदान देंगे!