Header banner

अपराध: यहां मोटे मुनाफे के लालच में फंस गया हरियाणा का तस्कर (Smuggler), चरस के साथ पुलिस ने दबोचा

admin
FB IMG 1663246284296

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

मोरी पुलिस ने 906 ग्राम (करीब 80000 रुपए) चरस के साथ एक हरियाणा के तस्कर(Smuggler) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना मोरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।

उत्तरकाशी में जब से युवा पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने कमान संभाली है, तब से लगातार नशे के सौदागरों पर लगाम कसी जा रही है। जनपद में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, जिसमें सफलता भी मिल रही है।

एसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना/कोतवाली प्रभारी/एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम को नशा तस्करों (Smuggler) की निगरानी कर उन्हें चिन्हित करते हुये उनकी धर-पकड़ करने के दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में गत दिवस (बुधवार) शाम को मियांगाड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे वाहन संख्या (uk 07–tb 3945) बुलेट (मोटरसाइकिल) को रोका गया। तलाशी लेने पर बुलेट सवार जितेंद्र कुमार (52) पुत्र सोहन लाल निवासी 37 हासी रोड न्यू शिवाजी कॉलोनी थाना सदर बाजार जिला करनाल हरियाणा के पास से 906 ग्राम चरस बरामद की गई।

आरोपी के विरुद्ध थाना मोरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहन को सीज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यहां से कम दाम पर चरस खरीदकर अपने गृह जनपद करनाल (हरियाणा) ले जाता है, वहां ज्यादा दाम पर बेचता हूं। जिससे अच्छा मुनाफा हो जाता है।

पुलिस टीम

सिपाही सुनील ज्याडा।
सिपाही श्याम बाबू।
सिपाही गणेश राणा।
होमगार्ड अनिल सिंह।

 

यह भी पढें : अच्छी खबर : देहरादून के इस होमगार्ड जवान के ट्रैफिक संचालन देख हर कोई हो रहा मुरीद। डीजीपी अशोक कुमार ने की प्रशंसा, देखें वीडियो

 

यह भी पढें : …अब बिगड़ैल हाथी को थोड़ी पता कि ‘वीआईपी फ्लीट’ आ रही है…!, वह तो ‘गजराज’ ठहरा बल…! देखें वीडियो #Trivendra Rawat

 

यह भी पढें : एक नजर: चम्पावत की घटना पर जागे शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत (Dhan Singh Rawat), बोले : जर्जर विद्यालयी भवनों का होगा ध्वस्तीकरण

 

यह भी पढें : बड़ी खबर: मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान निदेशक एचएस बावेजा HS Baweja के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच को कृषि सचिव को किया जांच अधिकारी नामित

Next Post

ब्रेकिंग: यूकेएसएसएससी वाली 23 परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) से कराने को लेकर शासनादेश जारी

देहरादून/मुख्यधारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीधि में शामिल रही 23 परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा कराई जायेगी। इस सम्बन्ध में आज सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगोली की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश […]
1663249064878

यह भी पढ़े