राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल रंग लाती नजर आ रही है। उन्होंने प्रवासी उत्तराखंड यों को उत्तराखंड लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री से आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि उत्तराखंडी प्रवासी लोगों की चिंता को प्राथमिकता में रखा जाएगा।
उत्तराखंड के हजारों प्रवासी कोविड-19 के कारण देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। वे अपने घर उत्तराखंड आना चाहते हैं। भारत सरकार ने देशभर में एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए नॉन स्टॉप ट्रेन के संचालन हेतु विचार किया है।
राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बताया कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस निर्णय के लिए धन्यवाद करता हूँ।
मैंने आज रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुंबई, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर और गुजरात के विभिन्न शहरों में फंसे उत्तराखंडियो की सकुशल वापसी हेतु विशेष रेल चलाने का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्राथमिकता के आधार पर वे उत्तराखंड की चिंता करेंगे।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाया गया
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : गढ़वाल में फंसे लोग अपने राज्यों को जाना चाहते हैं तो यहाँ करें फोन
यह भी पढ़ें : वीडियो : आखिरकार उत्तराखण्ड सरकार ने लिया फीस पर निर्णय