नीरज/उत्तरकाशी
Avalanche Rescue Update उत्तरकाशी के डोकरानी बामक ग्लेशियर बेस केम्प से आज सुबह 10 शव वायु सेना के ALH हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली लाए गए। मातली लाए गए शवों में रक्षित बैंगलोर (कर्नाटक), सतीश रावत चम्बा टिहरी गढ़वाल, अमित कुमार शॉ बंगाल, अतुनधर दिल्ली, गोयल अर्जुन गुजरात, अंशुल कैनथाला हिमाचल प्रदेश, विक्रम कर्नाटक, शुभम सिंह कानपुर यूपी, कपिल पंवार उत्तरकाशी, नरेन्द्र सिंह पौड़ी उत्तराखंड के रूप में परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई है।
डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि मातली लाए गए शवों की पंचनामा औऱ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, निम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।
मातली में डीएम अभिषेक रुहेला एवं विधायक सुरेश चौहान ने परिजनों को ढांढस बंधाया।
बताते चलें कि चार अक्टूबर को 34 सदस्य दल एवलांच की चपेट में आ गए थे। अब तक 27 पर्वतारोहियों के शव बरामद हो चुके हैं। एवं 5 घायलों का उत्तरकाशी में उपचार चल रहा है। अभी भी दो सदस्य लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : हाकम (Hakam) की निकली ‘हाकिमी’, तीन आलीशान भवनों पर आज फिर चला बुलडोजर