Header banner

उत्तराखंड : शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर। 4 मई से खुल जाएंगी दुकानें

admin
sharab dukan 1

तमाम हिदायतों व सुरक्षा के बीच शराब की फुटकर दुकानें खोलने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश

देहरादून। कल सोमवार से शराब की दुकान खोलने का फैसला लिया गया है। मुख्य सचिव के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद तमाम हिदायतों व सुरक्षा के बीच शराब की फुटकर दुकानें खोलने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में आबकारी विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
आबकारी आयुत्त सुशील कुमार ने सभी जिलाधिकारियों और जिले के पुलिस प्रमुखों को देशी, विदेशी और बीयर की फुटकर दुकानों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा है। उनका कहना है कि लॉकडाउन के चलते लंबे समय बाद शराब की फुटकर दुकानें खोली जा रही हैं, ऐसे में वहां भीड़ उमडऩे की संभावना है। कानून व्यवस्था की दृष्टि से दुकानों के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है।
भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोली जा रही दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
दुकानें खोलने व बंद होने का समय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा। फिलहाल दुकानें सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोली जाएंगी। उल्लंघन पर अनुज्ञापी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। शराब का अवैध भंडारण और बिक्री करने वालों पर भी कड़ी निगरानी रहेगी।
हालांकि रेड जोन को छोड़ ऑरेंज व ग्रीन जोन वाली जगहों की दुकानों को खोला जाएगा। इसके अलावा मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर में अभी भी वाइन बिक्री पर रोक रखी गई है।
खबर है कि शराब की दुकानें खुलने की खबर सुनकर सुरा प्रेमियों का खुशी का ठिकाना नहीं है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शराब के ठेके खुलने के बाद कल शराब खरीदने के अधिक भीड़ उमड़ सकती है। ऐसे में पुलिस ने अपने स्तर से व्यापक इंतजाम किए हैं।

यह भी पढ़ें : आखिर लॉकडाउन में किसने दी यूपी के विधायक जी को बद्रीनाथ जाने की परमिशन!

यह भी पढ़ें : दु:खद खबर : उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद। कल हुए दो शहीदों के आज पहुंचेंगे शव

Next Post

जानिए देहरादून में कौन सी दुकानें किस दिन खुलेंगी और कौन सी दुकानें रहेंगी पूर्णत: बंद

देहरादून।  जनपद में आज से गैर जरूरी दुकानों के शटर खुलने जा रहे हैं। यह पिछले 43 दिन से लॉक डाउन थे। जिलाधिकारी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इन दुकानों को सुबह सात से शाम चार बजे तक […]
dehradunshop

यह भी पढ़े