Header banner

केंद्र ने जारी किए निर्देश : कोरोना के एक और नए वैरिएंट (New variant of Corona) ने देश में दी दस्तक, बढ़ने लगे केस, त्योहारी सीजन में बढ़ाई चिंता

admin
IMG 20221019 WA0026

कोरोना के एक और नए वैरिएंट (New variant of Corona) ने देश में दी दस्तक, बढ़ने लगे केस, त्योहारी सीजन में बढ़ाई चिंता

मुख्यधारा डेस्क 

भारत में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट (New variant of Corona) ने दस्तक दे दी है। ‌‌कई महीनों तक कोरोना महामारी को लेकर देशवासी बेफिक्र हो गए थे। लेकिन पिछले दिनों से इस नए वायरस ने हलचल मचा दी है। ‌देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं।

मंगलवार को कोरोना के मामलों (New variant of Corona) में 26 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ गया। मंगलवार को देश में लगभग दो हजार नए मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट्स ने ऐसे समय में दस्तक दी है, जब भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। लोग खरीदारी के लिए निकल पड़े हैं। बाजारों में भारी भीड़ है। इन वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है।

कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट (New variant of Corona) मिलने के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड की स्थिति पर बैठक की। इसमें कोविड से जुड़ी सभी सरकारी एजेंसियों के प्रमुख और वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द नए वैरिएंट का पता लगया जाए। इसके लिए जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाई जाए। इसमें कोविड से जुड़ी सभी सरकारी एजेंसियों के प्रमुख और वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे।

बैठक में फैसला लिया गया कि मास्क और कोविड संबंधी सावधानियां देशभर में रखी जाएं।

उधर महाराष्ट्र के पुणे में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BQ.1 और BA.2.3.20 का मरीज मिला है। यह जो कि BA.2.75 और BJ.1 का एक री-कॉम्बिन है। BMC ने अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कोविड-19 के बढ़ते केसों और त्योहारी सीजन के चलते एडवाइजरी जारी कर दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि एक प्रभावी रणनीति तैयार करनी होगी। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली समेत कुछ राज्यों में में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केसों में उछाल आया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी 429 कोविड केस एक्टिव हैं, जिनमें 329 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

कोविड के बढ़ रहे मामलों की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र और केरल ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इन राज्यों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। अगर देश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,542 नए केस सामने आए हैं।

अच्छी बात यह है कि इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 26,449 हैं। वहीं, कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 5,28,913 हो गई है।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : पीएम मोदी का बद्री-केदार का दौरा फाइनल। 21 अक्टूबर को ऐसा रहेगा कार्यक्रम

 

यह भी पढें : बिग ब्रेकिंग (Helicopter crash) केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, आधा दर्जन लोगों के मौत की सूचना

 

यह भी पढें : बोर्ड की बैठक में लगी मुहर : पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए, सौरव गांगुली का खत्म हुआ कार्यकाल

 

यह भी पढें : Haridwar : पंचायत प्रतिनिधियों की जीत को बताया हरिद्वार के विकास के लिये नये अध्याय की शुरूआत, CM धामी ने दी बधाई

Next Post

अच्छी खबर: IAS वंशीधर तिवारी (IAS Vanshidhar Tiwari) को उल्लेखनीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए मिला गढ़भूमि सम्मान-2022

उल्लेखनीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए आईएएस अधिकारी वंशीधर तिवारी (IAS Vanshidhar Tiwari) को मिला गढ़भूमि सम्मान-2022 देहरादून/मुख्यधारा सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी की 21 वीं स्थापना दिवस समारोह चंबा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी विधायक […]
IMG 20221019 WA0028

यह भी पढ़े