बद्रीनाथ-केदारनाथ दौरे के दौरान पीएम मोदी धार्मिक के साथ विकास योजनाओं की भी देंगे सौगात
मुख्यधारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे 21 और 22 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम मोदी का यह दौरा धार्मिक के साथ विकास योजनाओं से भी जुड़ा हुआ है।
इस बार पीएम मोदी बाबा बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम (Badri-Kedar) में पूजा-अर्चना करने के बाद उत्तराखंड को कई विकास योजनाओं की सौगात भी देने जा रहे हैं।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम प्रशासन के अधिकारी कई दिनों से व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री कल सुबह करीब साढ़े 8 बजे बाबा केदारनाथ धाम पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ में उनका यह छठवां दौरा है। पीएम मोदी पूजा-अर्चना के बाद वहां पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
केदारनाथ में पीएम मोदी रोपवे का शिलान्यास भी करेंगे। ये रोपवे प्रोजेक्ट 9.7 किलोमीटर लंबा होगा। यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा। इससे दोनों स्थानों की यात्रा का समय करीब 30 मिनट हो जाएगा। इस रोपवे को लेकर केदारनाथ पहुंच रहे तीर्थ यात्री काफी खुश हैं।
बता दें कि पीएम मोदी केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। फिलहाल इस दूरी को तय करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। हेमकुंड का रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा। इसकी लंबाई करीब 12.4 किलोमीटर होगी।
इससे इस दूरी को 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। अभी इस दूरी को तय करने में करीब पूरा दिन लग जाता है। यह रोपवे घांघरिया को फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क से भी जोड़ेगा। साथ ही वह नए मंदाकिनी आस्था पाठ और सरस्वती आस्था पाठ का निरीक्षण करेंगे।
इसके अलावा वह परियोजना का निर्माण करने वाले ‘श्रमजीवियों’ से बातचीत करेंगे। इसके अलावा भारत के अंतिम गांव चीन की सीमा से लगा माणा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम माणा गांव में स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बाबा बद्रीनाथ धाम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। बद्रीनाथ धाम में ही पीएम मोदी रात विश्राम करेंगे। 22 अक्टूबर की सुबह प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे। धाम में प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान का कार्य जोर शोर पर चल रहा है।
पीएम मोदी के बदरीनाथ दौरे को लेकर बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि चार धाम यानी केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। खास बात है कि इन्हीं श्रद्धालुओं में अब प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी दर्ज होने जा रहा है। वह 21 अक्टूबर को यहां पहुंच रहे हैं।
दरअसल, श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि बीते दो सालों में कोरोना वायरस महामारी के दौरान इनकी संख्या काफी कम हो गई थी। साल 2022 में अब तक 41 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। जबकि, 2019 में यह संख्या लगभग 35 लाख थी। हालांकि, सर्दियों की दस्तक के साथ ही अब चार धाम यात्रा पर इस साल विराम लगने जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 15 लाख श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुंचे, 14 लाख से ज्यादा केदारनाथ, 6 लाख से ज्यादा गंगोत्री और 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यमुनोत्री पहुंचे हैं।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : पीएम मोदी का बद्री-केदार का दौरा फाइनल। 21 अक्टूबर को ऐसा रहेगा कार्यक्रम