बिहार में चोरों ने सुरंग खोदकर रेल के इंजन (Train Engine) को ही चुरा लिया, कबाड़ी की दुकान से बरामद हुए पुर्जे
मुख्यधारा डेस्क
बिहार में चोरों ने इस बार बड़ा कारनामा किया है। छोटी चोरी करने के बजाय इस बार रेल के इंजन पर ही हाथ साफ कर दिया। चोरी का खुलासा होने पर बिहार पुलिस भी हैरान रह गई है।
पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ की दुकान से बरामद किए गए बैग में ट्रेन के इंजन के पुर्जे भरे हुए थे। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि चोरों का गिरोह बिहार में सक्रिय है इस बात की खबर आ रही थी। हमें कुछ शिकायतें भी मिली थी जिसमें सूचना मिली थी कि डीजल व पुरानी ट्रेनों के इंजन को चोर चुरा रहे हैं। स्टील के पुलों को तोड़ रहे हैं, इससे पुलिस परेशान थी।
गुरुवार को बिहार पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। हिरासत में लिए गए चोरों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों की 13 बोरियां बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में हैरान करने वाली बात यह थी कि हमने जहां ट्रेन के इंजन को मरम्मत के लिए लाया गया था वहां के यार्ड के पास एक सुरंग देखी। इसी सुरंग के माध्यम से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर ले जाते थे। इसका पता भी किसी को नहीं चल सका। पुर्जों को चुराते-चुराते चोरों ने पूरा का पूरा इंजन गायब कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हैरान कर देने वाली बात यह थी कि हमने यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया है जो बरौनी स्टेशन से मुजफ्फरपुर तक बनाई गई है। इसी सुरंग के रास्ते से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुराकर ले जाते थे। रेलवे अधिकारी इस बारे में जानते भी नहीं थे।
बिहार के पूर्णिया में चोरों ने प्रदर्शनी के लिए रखे गए भाप वाले एक पूरे विंटेज ट्रेन के इंजन को ही चुराकर बेच दिया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में एक रेलवे इंजीनियर भी शामिल था।