पोरबंदर में जवान ने साथियों पर चलाई गोली, दो की मौत, गुजरात चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात है सीआरपीएफ
एक बार फिर सीआरपीएफ बटालियन में आपसी झगड़े की वजह से खून खराबा हो गया। गुजरात में पोरबंदर के पास एक गांव में शनिवार की रात किसी बात को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने अपने साथियों पर गोली बरसा दी, जिसमें दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए। दोनों घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना में शामिल जवान भारतीय रिजर्व बटालियन मणिपुर से हैं, जिन्हें गुजरात में फिलहाल सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ तैनाता किया गया है।
पोरबंदर के डीएम ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ जवान की ड्यूटी लगाई गई थी। किसी बात को लेकर उनके बीच झड़प हो गई। जिसके बाद जवानों के बीच फायरिंग हुई। घटना में दो जवान घायल भी हुए हैं। पोरबंदर के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एम. शर्मा ने कहा कि ये जवान मणिपुर की सीआरपीएफ बटालियन से संबंधित हैं।
उन्होंने बताया कि इन जवानों को अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने यहां भेजा था।
बात दें कि पोरबंदर जिले में पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि नतीजे 8 दिसंबर आएंगे।