Rajyasabha election: कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन नेताओं को दिया गया टिकट - Mukhyadhara

Rajyasabha election: कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन नेताओं को दिया गया टिकट

admin
IMG 20220530 WA0000

न्यूज डेस्क 

राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election) के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

कांग्रेस की इस सूची में छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन (पप्पू यादव की पत्नी), हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा,महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी का नाम शामिल है।

वहीं राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को राज्यसभा भेजा जाएगा।

बता दें कि 15 राज्यों की खाली 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को मतदान होगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख मंगलवार, 31 मई है।

जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो रहे इन चुनावों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रविवार शाम को राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election) के लिए भाजपा ने अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। भाजपा की जारी की गई लिस्ट में सबसे ज्यादा 6 नाम उत्तर प्रदेश से हैं‌। महाराष्ट्र से तीन नाम हैं। वहीं कर्नाटक, बिहार से दो-दो नाम हैं।

इसके अलावा एक-एक नाम मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और राजस्थान से हैं।

वहीं दूसरी ओर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी की कोई खींचातानी नहीं है और प्रदेश से राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election) में दोनों दलों का एक साझा उम्मीदवार होगा। सोरेन ने शनिवार रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक घंटे से अधिक समय तक मुलाकात की थी।

Screenshot 20220530 103831 Samsung Internet

यह भी पढें: बिग ब्रेकिंग: भाजपा ने राज्यसभा चुनाव (rajyasabha election) के लिए घोषित किए नाम, उत्तराखंड से कल्पना सैनी को प्रत्याशी बनाकर चौंकाया

 

यह ही पढें:  महत्वपूर्ण खबर: उत्तराखंड में अपात्र राशनकार्ड (ration card) धारक अब 30 जून 2022 तक जमा करा सकेंगे अपना कार्ड। जानिए कौन होंगे ‘पात्र’ और कौन ‘अपात्र’

 

यह भी पढें: video: …तो विधायक (mla durgeshwar lal) की इसलिए शिकायत कर रहे हैं पुरोला SDM !

Next Post

हिंदी पत्रकारिता दिवस विशेष (Hindi Journalism Day) : कलम से शुरू होकर डिजिटल तक हर मिशन पर डटा है 'चौथा स्तंभ'

शंभू नाथ गौतम आज हम एक ऐसे मिशन के बारे में बात करेंगे, जिसने दुनिया को जागरूक करने के साथ समाज में नई अलख जगाई। परिस्थितियां चाहे जैसी भी रही हों, यह अपने मिशन से कभी पीछे नहीं हटा। 196 […]
IMG 20220530 WA0003

यह भी पढ़े