बॉलीवुड फिल्म एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी पहुंचकर दर्शन किए
मुख्यधारा डेस्क
बॉलीवुड फिल्म एक्टर शाहरुख खान रविवार को मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने माता के दर्शन किए। कहा जा रहा है कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने अपने अन्य साथियों के साथ मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाकर पूजा अर्चना की। शाहरुख खान का ये वीडियो वायरल हो रहा है। भीड़भाड़ वाले इस स्थान पर शाहरुख खान को देख अफरा तफरी न मचे, इसके लिए उन्होंने खुद का चेहरा छिपाया हुआ है और आंखों पर काला चश्मा लगाया है। शाहरुख ने चेहरे पर मास्क लगाया था, ताकि लोगों की पहचान में न आएं। फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना करने गए थे। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को लेकर बायकॉट अभियान चल रहा था, माना जा रहा है कि इस विरोध को शांत करने के लिए ही वह मां के दर पर पहुंचे हैं। बता दें कि इससे पहले वह 2 दिसंबर को मक्का भी गए थे।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि मां वैष्णों देवी मंदिर का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ने काले रंग की हुडी पहनी है और उन्होंने अपना सिर ढंक रखा है। उनका चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन अभिनेता के साथ चल रही सिक्योरिटी की वजह से दावा किया जा रहा है कि वह शाहरुख खान ही हैं। शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। शाहरुख की पठान के अलावा जून में जवान और दिसंबर में राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी रिलीज होगी। शाहरुख की चार साल पहले 2018 में जीरो फिल्म रिलीज हुई थी। इस बीच, वे ब्रह्मास्त्र और रॉकेट्री जैसी फिल्मों में कैमियो (गेस्ट रोल) कर चुके हैं।